Breaking News

महेदवीया समाज के लिए पवित्र एवं आस्था का प्रतिक कुएँ की सफ़ाई के साथ सुरक्षात्मक दीवार के निर्माण की मांँग अल्पसंख्यक मंत्री, संभागायुक्त, जिलाधिकारी को ज्ञापन


दौलताबाद (एस.एम.न्युज़) -  औरंगाबाद ज़िले में  ऐतिहासिक देवगिरी किले के लिए मशहूर दौलताबाद में हजरत मोमीन आरेफ़ साहब सुहरवर्दी की दरगाह के सामने बने ऐतिहासिक कुएंँ की साफ़सफ़ाई के साथ ही चारोंओर सुरक्षात्मक दिवारे बनाने की माँग एल.एम.एम. ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सय्यद अली दीलावर उर्फ ​​फ़ार्रुख भाई ने अल्पसंख्यक मंत्री, संभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को दिए एक ज्ञापन द्वारा की है।
            ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, जब मुस्लिम महेदवीया समाज के संस्थापक महेदी अलैहिस्सलातुस्सलाम सैकड़ों साल पहले तीर्थयात्रा के अवसर पर दौलताबाद में हज़रत मोमीन आरेफ़ साहब सुहरवर्दी की दरगाह पर आए तब दरगाह में प्रवेश करने से पहले वुज़ू करने के लिए जब ज़मीन से कुएँ के पानी तक बनी सिढ़ियों से उतरकर कुएँ का पानी मुंँह में लिया तो वह बहुतही नमकीन था और पीने योग्य नहीं था। यह महसूस करते हुए उन्होंने क़ुरआन की कुछ आयतें पढ़ीं और कुएंँ मे कुल्ली की जिससे कुएंँ का पानी नमकीन के बजाय आश्चर्यजनक रूप से मीठा और पीने योग्य हो गया। तब से इस ऐतिहासिक कुएंँ का पानी पूरे भारत और विदेशों से आनेवाले महेदवीया समुदाय के अनुयायियों के लिए एक पवित्र और आस्था का स्थान रहा है। महेदवीया समुदाय के लोग इस ऐतिहासिक कुएंँ का पानी प्रसाद के रूप में पिते और बड़ी मात्रा में अपने साथ ले जाते। इसके अलावा दरगाह में रहनेवाले मुतवल्ली भी अपने परिवार के पानी की ज़रूरत को इसी कुएँ से पुरी करते। इस कुएँ के पानी का इस्तेमाल दरगाह के आसपास रहनेवाले लोग भी करते थे। लेकिन कुछ साल पहले दरगाह के मुतवल्लीयोंने दरगाह की सीढ़ियों के पास एक बोअर ले लिया और इस कुएंँ से मुंँह मोड़ लिया। इस वजह से आज कुएंँ की हालत बेहद खराब है। मुतवल्ली के परिवार और साथही आने-जाने वाले लोग भी कुएँ की बजाए बोअर के पानी का उपयोग करने से कुएँ में अवांछित गंदगी और मलबा डंप करने से कुएंँ का पानी प्रदूषित हो गया है। इसलिए इस कुएंँ की हालात को सुधारने के लिए कुएँ के पानी मे पड़ी गंदगी और आसपास की गई गंदगी को साफ़सुथरा करने के साथ ही इस ऐतिहासिक कुएंँ मे ज़ायरीन, बच्चें और चारा ख़ाने के लिए भटकनेवाले ज़ानवर इस कुएँ मे ना ग़िरे इसलिये कुएँ की चारों तरफ सुरक्षा दीवार या लोहे की ग्रिल लगाई जाए। ऐसी मांँग एल.एम.एम.ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सय्यद अली दीलावर उर्फ ​​फ़ार्रुख भाई ने राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री, संभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में की है।

  

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत